इंदौर विकास प्राधिकरण के पुर्व अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा की प्रारंभीक पृष्ठभूमि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की होकर भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता की है। श्री चावड़ा प्राधिकरण अध्यक्ष बनने से पूर्व भाजपा संगठन एवं संघ के शैक्षणिक अनुसांगिक संगठन विद्या भारती में कई महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके है। सभी दायित्वों के निर्वहन के दौरान आपने अपने नवाचरों से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
UPDATES
NEWS
INITIATIVES
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(GIS)
इंदौर के फूटी कोठी में बनेगा फ्लायओवर, मिलेगी विकास को गति!
मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री Shivraj Singh Chouhan जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित फूटी कोठी फ्लाइओवर के भूमिपूजन कार्यक्रम में स्थानीय जनों को सम्बोधित किया।
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के मार्गदर्शन में इंदौर विकास प्राधिकरण लगातार क्षेत्र के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा हैं।
उपाध्यक्षों के चुनाव
इंदौर संभाग के नगरीय निकाय में आज हुऐ उपाध्यक्षों के चुनाव में भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज कराई है, धार, मनावर, राजपूर पीथमपुर ,कुक्षी, सेंधवा, पानसेमल, ढही, खेतिया, ओंकारेश्वर, पलसूद, धामनोद सभी विजय प्रत्याशियों को बधाई ,यह जीत हमें गौरव के साथ दायित्व बोध की अनुभूति भी कराती है
सीएम से मुलाकात
आज भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री Shivraj Singh Chouhan जी के साथ माननीय प्रदेश संगठन महामंत्री जी से मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
हर घर तिरंगा अभियान
माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के आह्वान पर पूरा देश तथा मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan जी के नेतृत्व में पुरा प्रदेश "हर घर तिरंगा अभियान" तथा "मेरी माटी मेरा देश" से जुडकर देशभक्ति के रंग में रंग गया है
विधायक प्रवास कार्यक्रम
विधायक प्रवास कार्यक्रम के निमित्त इंदौर पधारे गुजरात के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से विधायक श्री संदीप देसाई जी व श्रीमती संगीता पाटिल जी, श्री कौशिक जैन जी, श्रीमती कंचन बेन रडारिया जी एवं श्री शैलेश भाई सोटा जी से भाजपा कार्यालय में भेंट की।
इस दौरान संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम जी, इंदौर नगर पुर्व अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे जी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
G20 सम्मेलन में
G20 सम्मेलन में सम्मिलित होने जापान, अर्जेंटीना, सिंगापुर, एवं ओमान से इंदौर पधारे अतिथियों का विमानतल पर भारतीय संस्कृति अनुसार तिलक लगाकर, साफा पहनाकर व डोल परंपरानुसार नृत्य के साथ सभी का आत्मीय स्वागत किया।
वृक्षारोपण
आज से पूरे प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan जी की योजना अनुसार हरियाली महोत्सव 2023 मनाया जाना है। इंदौर में हरियाली महोत्सव का शुभारंभ प्राधिकरण के महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी प्रोजेक्ट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल नायता मूँडला पर "वृहद वृक्षारोपण" व पर्यावरण सुरक्षा की शपथ के साथ सम्पन्न हुआ।
77वे स्वतंत्रता दिवस-
आज 77वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रुस्तम जी पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के गौरवमयी समारोह का साक्षी हुआ। माननीय जल संसाधन विकास मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी द्वारा ध्वजारोहण कर समारोह में निकली परेड की सलामी ली गई। 77वे स्वतंत्रता दिवस के इस समारोह में शहर के सभी वरिष्ठ जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।
मेरी माटी मेरा देश अभियान
संस्था केसरी द्वारा “मेरी माटी मेरा देश”अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में अपने देश लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले परिवारों को सम्मानित किया तथा सभागार में उपस्थित राष्ट्रभक्तों के साथ देशभक्ति के गीतों का श्रवण किया।
समरसता यात्रा
महान समाज सुधारक, संत शिरोमणि रविदास जी की समरसता यात्रा इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 पहुंची, जहां चरण पादुका का पूजन किया एवं उपस्थित जनों से रविदास जी के विचारों को साझा किया।
सागर में ₹100 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश के 5 अलग-अलग स्थानों से निकाली जाने वाली इन रथ यात्राओं के माध्यम से 300 से अधिक नदियों का जल और 55 हजार गांवों की मिट्टी का संचय किया जाएगा।
श्री Amit Shah जी के इंदौर आगमन
देश के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री Amit Shah जी के इंदौर आगमन को लेकर भाजपा के समस्त जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनों में अपार उत्साह हैं..!
आज इंदौर के प्रमुख चौराहों पर भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ पार्टी का ध्वज लगाया।
हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि आगामी 30 जुलाई को माननीय श्री अमित शाह जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके स्वागत हेतु आतुर हैं।
कावड़ यात्रा
इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोलू शुक्ला जी द्वारा प्रतिवर्षनुसार महेश्वर से बाबा महाकालेश्वर उज्जैन तक निकली जा रही भव्य बाणेश्वरी कावड़ यात्रा के इंदौर आगमन पर कांवड़ यात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर सभी के सुख,शांति एवं समृद्धि की कामना की।
भोलेनाथ की कृपा सभी पर बनी रहे।
PROJECTS