top of page
 Two dignified gentlemen stand side by side, hands clasped, as they meet with the Honourable Prime Minister.

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी से भेंट

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के अवसर पर इंदौर पधारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत श्री जयपाल सिंह चावडा जी ने विमान तल पर किया।

A formally dressed man sporting a distinguished moustache and wearing an orange vest.

इंदौर विकास प्राधिकरण के पुर्व अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा की प्रारंभीक पृष्ठभूमि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की होकर भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता की है। श्री चावड़ा प्राधिकरण अध्यक्ष बनने से पूर्व भाजपा संगठन एवं संघ के शैक्षणिक अनुसांगिक संगठन विद्या भारती में कई महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके है। सभी दायित्वों के निर्वहन के दौरान आपने अपने नवाचरों से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।

youtube  shots

 UPDATES

IDA अध्यक्ष  ने  किया पूजन, खजराना फ्लाईओवर पर लगा स्टील गार्डर!
03:38