top of page
इंदौर शहर प्रदेश की आर्थिक राजधानी होने के साथ ही प्रदेश के तकनीकी आधारित उद्योगों का भी केंद्र है। शहर में कई छोटे बड़े तकनीक आधारित व्यवसाय जिन्हे स्टार्टअप के नाम से जाना जाता है, चल रहे है। आज ये सभी युवा उद्यमी देश विदेश में इंदौर शहर की पहचान बन गए हैं, किन्तु एक केंद्र के अभाव में इंदौर को विश्व पटल पर बड़ी पहचान दिलाने पाने से वंचित है। इंदौर विकास प्राधिकरण सुपर कॉरीडोर पर स्टार्टअप पार्क बनाकर सभी युवा उद्यमियों को एक केंद्र देने जा रहा है। शहर की व्यावसायिक प्रगति में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखने वाला यह स्टार्ट अप पार्क ट्विन टावर की तर्ज पर चार समानांतर इमारतों का होकर 27 मंजिला होगा। स्टार्ट अप पार्क कुल 8.20 हेक्टेयर भूमि पर अपना मूर्त रूप लेगा, यह स्थान एयरपोर्ट और प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के करीब तय किया गया है।
bottom of page