प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा का त्वरित परिपालन करते हुए समस्त जनप्रतिनिधियों की सहमति से योजना क्रमांक 172 (सुपर कॉरिडोर) पर 21 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है। 10000 बैठक क्षमता वाले इस कन्वेन्शन सेंटर के लिए प्रस्तावित 21 हेक्टेयर भूमि में 10 हेक्टेयर कन्वेन्शन सेंटर के भवन के लिए, 7 हेक्टेयर व्यावसायिक गतिविधियों के लिए, 2 हेक्टेयर 5 सितारा होटल व माल के लिए व एक हेक्टेयर 3 सितारा होटल के लिए आरक्षित किया गया है। कन्वेन्शन सेंटर परिसर में आगंतुकों की सुविधा की दृष्टि से एक्सपो सेंटर, रेस्टोरेंट के साथ ही मीटिंग हाल का निर्माण भी किया जाना है। प्रस्तावित कन्वेन्शन सेंटर एक बहुमंजिला इमारत होगी जिसमें प्रवेश लाबी, रिसेप्शन, कैफै, एसलरेटर, आउट्डोर एवं इनडोर प्रदर्शनी हेतु स्थान, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच व रिहर्सल रूम के साथ एडमिन कक्ष का प्रावधान है। कन्वेन्शन सेंटर के निर्माण हेतु निविदा का प्रकाशन किया जा चुका है, एवं निर्माण एजेंसी का चयन भी किया जा चुका है।